एकता से ही मजबूत होगा व्यापारी सुरक्षा फोरम व्यापारी सुरक्षा फोरम का सम्मेलन आयोजित पत्रकारों को किया सम्मानित

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : व्यापारी सुरक्षा फोरम बुलन्दशहर का सम्मेलन शिकारपुर इकाई के नगर अध्यक्ष गौरव मित्तल, द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया पुलिस प्रशासन का सम्मान होना था लेकिन किसी कारण कि वजह से पुलिस प्रशासन का एक भी आदमी नहीं पहुंच पाया सम्मेलन में वहीं पत्रकारों को सम्मानित किया गया|

व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, ने कहा कि संगठन में सभी व्यापारियों का स्वागत है सम्मेलन की अध्यक्षता ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, संगठन के मंत्री राजकुमार वर्मा, ने की संचालन जिला महामंत्री सर्राफा अनुज अग्रवाल, ने किया सम्मेलन में उपस्थित सभी सक्षम व्यापारियों से अपनी दुकानों व मकानों पर कैमरे लगवाने की अपील की गई|

और जिन व्यापारियों के यहां कैमरे लग रहे हैं उनसे समय-समय पर उनकी सर्विस कराते रहने के लिए निर्देश दिए गए साथ ही सर्राफा बाजार में सभी सर्राफा व्यपारियो से अपील की गई कि सभी मिलजुल कर चौकीदार की व्यवस्था करें संगठन द्वारा शिकारपुर निवासी विजय मित्तल, को जिला उपाध्यक्ष, अतुल मित्तल, को नगर उपाध्यक्ष व संजय वर्मा, को नगर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई |

सम्मेलन में व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला संरक्षक अशोक मित्तल मेनका साड़ी वाले, जिला संरक्षक मुकेश अग्रवाल मोड़ फैशन वाले, जिला युवा प्रभारी सर्वेश गुप्ता, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश गुप्ता, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, जिले के मंत्री गौरव जिंदल, बुलन्दशहर की अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, बुलन्दशहर के महामंत्री संजय गोयल|

बुलन्दशहर के प्रभारी पप्पू सैनी, अनूपशहर के अध्यक्ष पराग गर्ग, अनूपशहर के महामंत्री मुकेश, अनूपशहर के उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, अनूपशहर के मंत्री राहुल सूर्यवंशी, बुलन्दशहर युवा इकाई के अध्यक्ष राहुल नंदन अग्रवाल, बुलन्दशहर युवा इकाई के लीगल एडवाइजर अतुल के अलावा शिकारपुर के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे ।