प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के चलते जिले में पिछले ढाई माह से बंद होटल,रेस्टोरेंट,ढाबे बुधवार को खुल गए। मगर ग्राहकों की आवाजाही कम रही। शॉपिंग माल आज यानि कि गुरूवार को खुलेंगे। होटल-रेस्टोरेंट,ढाबों से लेकर मॉल प्रबंधन को अब अपने यहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराना होगा। होटल-रेस्टोरेंट में सैनिटाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है, जबकि मॉल में सैनिटाइजेशन कराने के बाद ही आज से एंट्री मिल सकेगी। बुधवार को जिले में खोले गए होटल,रेस्टोरेंट से लेकर ढाबो और मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन कराने के बाद शुरूआत की गई। लेकिन ग्राहकों की संख्या कम रही। पहले दिन होटल खुलने के बाद भी चहल-पहल कम रही। मॉल आज से खुलने को लेकर तैयारियां की गई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन के कारण होटल,मॉल व रेस्टोरेंट बंद थे। केंद्र सरकार व राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निदेर्शों के अनुसार बुधवार को होटल-रेस्टोरेंट एवं मॉल खोलने के लिए पूर्व में ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। मॉल,होटल-रेस्तरां प्रबंधन को सैनिटाइजेशन व अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए के लिए समय दिया गया था। गाइडलाइन के तहत अब होटल,मॉल,ढाबा संचालकों को अब सैनिटाइजेशन कराने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा। वहीं,मजिस्ट्रेट और पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में होटल,ढाबे,रेस्टोरेंट खुलने के बाद मौके पर निरीक्षण भी किया। जिले में अब नियमों का पालन करते हुए होटल-रेस्टोरेंट और मॉल खोले जा रहे है। जहां कहीं भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। जिले में करीब 450 होटल, रेस्टोरेंट,ढाबे संचालित होते है। वहीं,मॉल की संख्या भी 200 से ज्यादा है। ऐसे में जनपद में मॉल, होटल, रेस्तरां एवं ढाबों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं। वहीं,मंदिरों में भी सोशल डिस्टेंंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर समेत शहर के कई मंदिर के कपाट अभी दर्शन के लिए नहीं खोले गए हैं। मंदिरों के प्रशासन का कहना है कि जबतक पूरी व्यवस्थाएं नहीं हो जाती तब तक मंदिर को नहीं खोला जाएगा। कुछ मंदिर कंटेनमेंट जोन में आ रहे हैं। इसकी वजह से ये नहीं खोले गए हैं। इस्कॉन मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश्वर दास ने बताया कि मंदिर को दर्शनार्थ के लिए खोले जाने की व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं की कोरोना से सुरक्षा के लिए जबतक मंदिर में सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्थाएं नहीं बन जाती तब तक मंदिर के कपाट दर्शनार्थ नहीं खोले जाएंगे। 15 जून तक ही मंदिर के कपाट खोले जाएं। इसके अलावा राजनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर,औघडऩाथ मंदिर और काली माता सहित कई मंदिर अभी नहीं खुले हैं। वहीं,कुछ मंदिरों कंटेनमेंट जोन में आ रहे हैं इन्हें भी अभी नहीं खोला गया हैं।
Related Posts
वीडियो बनाकर विवाहिता ने लगाई फांसी, मौत
ससुरालियों पर लगाया बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप पति व सास समेत 8 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज,…
न्यू ईयर पर शराब माफिया के खिलाफ मैदान में उतरी आबकारी विभाग की स्पेशल टीम, दिल्ली-यूपी बोर्डर पर रहेगी पैनी नरज
गाजियाबाद। नववर्ष की पार्टी में सिर्फ एक दिन शेष है और जश्न में शराब की खपत के लिए तस्कर सक्रिय…
बच्ची को बहला फुसालाकर ईट भट्टे पर की गला घोटकर हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, दुष्कर्म की आंशका प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। दुकान पर…