6 साल से बिना अवकाश लिए परिश्रम कर रहे प्रधानमंत्री: सतपाल प्रधान

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर किसान मोर्चा गाजियाबाद द्वारा जुम एप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान व मंच संचालन महानगर अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुधीर सिंह सिद्धू का जुम एप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी किसान भाइयों को मोदी के कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। किसान सम्मेलन में सैकड़ों किसानों ने जुम एप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया। सतपाल प्रधान ने बताया अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में मोदी जी ने कोरोना के संकट को अवसर में बदलने का संकल्पित प्रयास किया है। 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के माध्यम से उन्होंने हर भारतीय को वापस खड़ा करने और समर्थ बनाने के लिए जो योजनाबद्ध तैयारी की, उसके लिए देश कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि मोदी ने समय रहते लॉकडाउन का फैसला किया, उससे कोरोना से लडऩे के लिए देश प्रदेश तैयार हो सका। इस दूरदर्शी फैसले ने हजारों अनमोल जिंदगियों को बचा लिया गया। त्रिलोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में नेतृत्व करने वाला एक ऐसा नेता मिला है, जिसने कश्मीर से धारा-370 की समाप्ति, नागरिकता कानून, अयोध्या मंदिर निर्माण, तीन तलाक के कानून के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लिए बीस लाख करोड़ का विशेष पैकेज से सभी के कल्याण के कदम उठाए हैं।