प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग जरूरतमंदों को मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। बहुत कम लोग ही ऐसे है जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने में लगे डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के बारे में सोचते हैं। ऐसे वक्त जब सभी लोग इस जानलेवा वायरस के बचाने के लिए खुद को घरों में कैद कर लिया है, डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ दिन रात अस्पतालों में अपने काम में जुटे हैं। घर परिवार से दूर डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ दिन रात एक कर संक्रमितों को ठीक करने में जुटे हुए हैं। ऐसे डाक्टरों को सुविधा पहुंचाने के लिए शहर के जाने माने उद्योगपति संजीव गुप्ता ने पहल की है। उन्होंने कोरोना संक्रमितों के उपचार में लगे डॉक्टरों को चालीस कूलर दिए है। एम्स में काम कर रहे डॉक्टरों के लिए अस्थाई आवास के लिए ये कूलर्स दिए गए हैं। ये अस्थायी आवास भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा तैयार किए गए हैं। उनकी इस पहल के लिए आज समरकूल कंपनी के चेयरमैन संजीव गुप्ता का पुष्प हार एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। मेरठ रोड स्थित समरकूल फैक्ट्री में भाजपा क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल और गर्ग एसोसिएटस के चेयरमैन राहुल सिंह ने संजीव गुप्ता को अंगवस्त्र और माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर संजीव गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरगण भीषण गर्मी में लगातार मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उनके लिए अच्छी व्यवस्था करना समाज का दायित्व है। अपनी ओर से देवदूतों के लिए छोटी सी पहल की गई जो दिन रात एक कर मानवता को बचाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना बीमारी को मात दी जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल एवं गर्ग एसोसिएटस के चेयरमैन राहुल सिंह ने बताया कि जब भी देश के सामने मुश्किल हालात होते हैं, मानवता की सेवा के लिए संजीव गुप्ता हमेशा आगे रहते हैं।
Related Posts

50 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनवाने की मांग
जीडीए उपाध्यक्ष को पार्षद कुमार माहेश्वरी ने लिखा पत्र क्वारंटाइन सेंटर बनने से क्षेत्र की 6 कॉलोनियों के लोगों को…

शराब माफिया का सिंडिकेट तोडऩे के लिए सड़को पर आबकारी विभाग ने बिछाया जाल
गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के धंधे से जुड़े कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग ने कमर…
97 नए संक्रमित के साथ आकड़ा पहुंचा 5666
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 3048 बीएलओ एवं 237 सुपरवाइजर मुस्तैद विनोद पांडेय@ गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की…