लॉक डाउन में हुए व्यापारी पर मुकदमे वापस लेने के फैसले का व्यापारियों ने किया स्वागत

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर -बुलन्दशहर : कोविड़-19 में लगे लॉक डाउन में व्यापारी हूँ उन्हें मुकदमे सरकार द्वारा वापस लिए जाने के फैसले का जिले के व्यापारियों ने स्वागत किया व्यापारी सरकार के इस फैसले से खुश हैं जिन्हें के विभिन्न व्यापार मण्डलों में सरकार का आभार व्यक्त किया है |

बोले व्यापारी
व्यापारी देश की रीढ़ है सरकार ने जो फैसला लिया है यह काफी खुशी का पल है हमारे संगठन कई बार इसके लिए ज्ञापन सौंपा था इसलिए हम से मिल कर मुकदमे वापस लेने की मांग उठाई थी संगठन सीएम का आभार व्यक्त करता है संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष नीरज जिंदल ।


दर्ज मुकदमे वापस लेने और सरकार का फैसला व्यापारियों के हित में है यह व्यापारियों की जीत है संगठन द्वारा लगातार इसकी मांग उठाई गई थी |इससे व्यापारी का मनोबल बढ़ा है उद्योग व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ।

सरकार का यह फैसला व्यापारियों को एक नई ताकत देगा व्यापारी को डाला काल में भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला था उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिला अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ।सरकार का यह कदम व्यापारियों के हित में है |

व्यापारियों ने प्रवासी श्रमिकों का पूरा ख्याल रखा था इसके अलावा पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया सरकार का यह फैसला व्यापारियों के लिए राहत लेकर आया है व्यापारी सुरक्षा फोरम जिला अध्यक्ष राकेश मित्तल ।पुलिस प्रशासन में व्यापारियों को बहुत सहयोग दिया है |

सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है व्यापारियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था प्रदेश के लाखों व्यापारियों के हित में यह फैसला आया है उद्योग व्यापार मण्डल प्रतिनिधि मण्डल जिला अध्यक्ष दीपू गर्ग ।