दीपक वर्मा@ शामली। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आजाद चैंक में लोगों को भडकाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ था। देश के कई राज्यों में हिंसा, आगजनी, तोडफोड, पुलिसकर्मियों पर हमले की भी कई वारदातें हुई थी। उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर भीड द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी, तोडफोड के मामले प्रकाश में आए थे। शहर के मौहल्ला आजाद चैंक में भी कुछ लोगों द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की गयी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया था लेकिन भीड ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की थी जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति संभालते हुए भीड को दौडा दिया था। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से भीड को आक्रोशित करने के आरोप में तौफीक पुत्र रफीक, निवासी मौहल्ला काजीवाडा, शब्बीर पुत्र युसूफ, सलमान निवासीगण आजाद चैंक, मौहम्मद साजिद पुत्र सज्जाद निवासी गागौर कैराना, इसरार पुत्र हाजी इरशाद निवासी दरबार कलां कैराना व हाजी बल्ला पुत्र नूर मौहम्मद निवासी आजाद चैंक शामली को नामजद व 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि एक अन्य आरोपी हाजी बल्ला पुलिस की पकड से बाहर था। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के बाद मौहल्ला आजाद चैंक में दबिश देकर आरोपी हाजी बल्ला को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपित हाजी बल्ला निवासी आजाद चैंक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
Related Posts
मास्क व हेलमेट न लगाने वालों पर कार्रवाई
पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग कर काटे चालानदीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण के बीच मास्क व हेलमेट न लगाने…
नलकूप के 12.5 भार के विरोध में रालोद का प्रदर्शन
रालोद ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा भार वापस न लिए जाने पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दीपक…
पत्नी ने ही की थी पति की हत्या
गोहरनी में हुए तेजपाल हत्याकांड का खुलासा हत्यारोपी पत्नी गिरफ्तार, हथौडा व कंबल भी बरामद दीपक वर्मा@ शामली। आदर्श मंडी…