IN8@गुरुग्राम,…: वजीराबाद गांव में शमशान घाट के विरोध में तीन महीने से अधिक समय से चल रहा धरना आखिरकार समाप्त हो गया। शनिवार को गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला धरने पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी धर्मों के लिए शमशान घाट अब यहां की बजाय कहीं और बनेगा। विधायक सुधीर सिंगला और राव इंद्रजीत सिंह के पीए नरेश शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का पत्र लेकर पहुंचे और ग्रामीणों को सौंपा।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीण बुजुर्गों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों ने भी विधायक का स्वागत किया। विधायक सुधीर सिंगला ने धरने पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे धरनारत ग्रामीणों के बीच पहले भी आए थे। उन्होंने आश्वस्त किया था कि इस विषय पर सरकार से ठोस बातचीत करके यहां बन रहे शमशान घाट को शिफ्ट कराया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चार दौर की बात भी हुई।