पुलिस ने चलाया मास्क चैकिंग अभियान, काटे चालान

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की रोकथाम के लिए बिना मास्क वालों पर सख्ती बरती जा रही है इसे काबू करने के लिए पुलिस ने अभियान चला कर बिना मास्क घूम रहे दर्जनों वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस आई पप्पू सिंह, ने मुनादी कर लोगों से मास्क लगाने की अपील की|

उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जगह-जगह चैकिंग अभियान शुरू किया नगर के खुर्जा अड्डे, चैनपुरा चौराहा, जहांगीराबाद चूंगी, पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस आई पप्पू सिंह, एस आई अखिलेश कुमार, ने भारी पुलिस बल के साथ मास्क चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूलते हुए उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया और कोरोना वायरस का शक्ति के साथ पालन करने की हिदायत दी|

गई पुलिस द्वारा चलाई गई चैकिंग अभियान से दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया बहुत से लोग पुलिस के आगे हाथ जोड़ कर माफी मांगने की गुहार लगाते नजर आए पर पुलिस की सख्ती के आगे किसी की एक न चली पुलिस का सख्त रवैया देख बहुत से वाहन चालक दूर से ही चैकिंग देख इधर उधर भागते नजर आए वहीं बिना मास्क घूम रहे बहुत से लोग चैकिंग देख इधर उधर भागते नजर आए वहीं बिना मास्क घूम रहे बहुत से लोग चैकिंग देख अपनी पांकेट से मास्क निकाल कर लगाते हुए नजर आए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस आई पप्पू सिंह, ने बताया कि वाहन चालकों के दस्तावेजों के साथ-साथ मास्क पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है |

चैकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क वाले दर्जनों लोगों के चालान भी काटे गए वहीं नगर के अधिकांश दुकानदार बिना मास्क के दुकानों पर बैठे नजर आते है और जनसुनवाई केन्द्रों पर बिना मास्क के लोग व जनसुनवाई केन्द्र पर बैठे मालिक बिना मास्क के नजर आते है जब उनसे पूछा कि आपने मास्क क्यों नहीं पहना है और दुकान पर इतनी भीड़ कर रखी है जनसुनवाई केन्द्र पर बैठे मालिक का कहना है कि पुलिस सड़क पर तो ही चालान काट रही है दुकान पर बैठे हुए लोगों के नहीं कट रहे हैं|

चालान नगर पालिका से कोई आता ही नहीं है चालान काटने जब कटेगा तो जब देख लेंगे या पहली बार मांफ कर देंगे देखने वाली बात होगी कि कब यह दुकानदार कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आने के बाद या पहले ।