विद्यालयों से हजारों का सामान चोरी


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर के चोला चौकी क्षेत्र के दो अलग- अलग विद्यालयों से चोरों के हजारों का सामान समेत दस्तावेज कर लिए चोरी।

जानकारी के अनुसार चोला चौकी छेत्र के गांव नंगलावंशी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय से रविवार रात अज्ञात चोरों ने दो पंखे व सामान, गेहूं, चावल के बोरे तथा दस्तावेज चोरी कर लिए। प्रधानाध्यापक नीतू चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।

दूसरा मामले कादिलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय से अज्ञात चोर पंखा व कुर्सी को चोरी कर ले गये अज्ञात चोर । चोरों ने समर चोरी करने का भी प्रयास किया। प्रधानाध्यापक दिनेश चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

चौकी प्रभारी संदीप तौमर ने बताया कि मामलों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।