नई दिल्ली, । विश्व एथलेटिक्स ने गुरुवार को विश्व एथलेटिक्स परिषद चुनाव के लिए दुनिया भर के 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट 2023 से दो दिन पहले 17 अगस्त को विश्व एथलेटिक्स कांग्रेस में 31 उम्मीदवारों को परिषद में 18 पदों के लिए चुना जाएगा। इनमें एक अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष और 13 व्यक्तिगत परिषद सदस्य के पद होंगे।
इन 18 पदों के अलावा, छह क्षेत्रीय अध्यक्ष होंगे जो पहले से ही अपने क्षेत्रों द्वारा चुने जा चुके हैं या होने की प्रक्रिया में हैं, और एथलीट आयोग के दो सदस्य (एक महिला और एक पुरुष) होंगे जिनका चुनाव अक्टूबर में एथलीट आयोग द्वारा किया जाएगा।
16 अगस्त को प्रत्याशी मंच के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। उम्मीदवारों की सूची में कोई भी संशोधन सीधे वर्ल्ड एथलेटिक्स वेबसाइट के इलेक्शन 2023 पेज पर किया जाएगा।