विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद में हुआ पौधारोपण

बटालियन ने भी स्कूल, कालेजों में लगाए पौधे
अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का किया आहवान
दीपक वर्मा@ शामली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस आफिस सहित विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की गयी ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे सके।
जानकारी के अनुसार रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस आफिस पर एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि वनों की निरंतर कटाई से वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण बढ रहे हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा पैदा हो गया है इससे जलवायु भी परिवर्तित हो रही है इसलिए जरूरी है कि सभी पुलिसककर्मी स्वयं एक वृक्ष जरूर लगाए तथा अपने आसपास के लोगों व समाज को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें। अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने से प्रदूषण कम होगा, वृक्ष वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में महत्व स्थान रखते हैं। इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने भी वृक्षारोपण किया। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम संदीप कुमार, तहसीलदार अजय शर्मा, नायब तहसीलदार कामेन्द्र गुप्ता, रजिस्ट्रार कानूनो सतेन्द्र कुमार, लेखपाल संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार निरीक्षक बनत कोमेन्द्र कुमार ने भी वृक्षारोपण किया तथा अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने का आहवान किया। वहीं 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार एवं सूबेदार मेजर सुदेश कुमार के नेतृत्व में शहर के आरके इंटर कालेज, सेंट फ्रांसिस स्कूल, श्री सत्यनारायण इंटर कालेज, ब्रिगेडियर होशियार सिंह इंटर कालेज तथा बटालियन परिसर में 100 छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाए गए। इससे पूर्व बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस अहलुवालिया ने कहा कि पूरे देशभर में हर वर्ष लाखों पौधे लगाए जाते हैं परंतु उनमें से बहुत कम ही पौधे जीवित रह पाते हैं, जिस स्तर पर वृक्षारोपण किया जाता है, उसी स्तर पर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए इसलिए प्रत्येक कैडेट, अफिसर, स्टाफ तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधे को गोद लेकर उसका पालन पोषण करना चाहिए तभी वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम सफल होगा। इस अवसर पर कैप्टन लोकेन्द्र कुमार, ले. रजनीश कुमार, नायब सूबेदार पुखराज, देवेन्द्र सिंह, बालगोविन्द, अश्वनी, रमेश चंद्रा, विजय, रजनीश, अजय डिम्पल आदि भी मौजूद रहे। वहीं वीवीपीजी कालेज मंे भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. भूपेन्द्र कुमार द्वारा वृक्ष लगाए गए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय मेंछात्र-छात्राओं का आना अभी प्रतिबंधित है इसलिए रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने गांवों तथा निवास स्थानों पर आज वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, वृक्षों से हमें शुद्ध वायु मिलती है तथा जल संरक्षण भी होता है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या मंे वृक्ष लगाने का आहवान किया।

दूसरी ओर नगर पालिका परिषद प्रांगण में भी चेयरमैन अंजना बंसल, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अंजना बंसल ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सर्विलांस अभियान के संचालन हेतु नगर पालिका द्वारा चिकित्सा विभाग को 44 इफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर एवं 44 हैंड सैनेटाइजर प्रदान किए जिनसे चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर जांच की जाएगी। इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राखी यादव, सभासद पति रोबिन गर्ग, अनिल कुमार शर्मा लिपिक, सुभाषचंद लिपिक, अमित कुमार आदि भी मौजूद थे। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वीवी इंटर कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक संजय सिंघल, प्रधानाचार्य एसके आर्य, डा. मनोज शर्मा, डा. अनुराग शर्मा व प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पौधे और पर्यावरण प्रकृति का श्रृंगार है इस श्रृंगार को बनाएं और बचाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है ताकि आने वाली पीढियांे का अस्तित्व बना रहे। एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विकास की अंधी दौड में मानव ने किस प्रकार से पर्यावरण और वृक्षों का दोहन किया है, उसी का परिणाम आज हम सभी के सामने अनेकों के समस्याओं के रूप में है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, सागर, सुशील, विनय गुप्ता, पंकज आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर नीम, जामुन, सागौर आदि के 70 पौधे लगाए गए।