गन्ना मंत्री ने दिलाई सोशल डिस्टेंसिंग की शपथ

नगर पंचायत में नामित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
संवाददाता@ थानाभवनः उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने नगर पंचायत के तीन नामित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए लोगों को कोरोनावायरस के खतरे के बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्होंने अनलॉक वन व लॉक डाउन के नियमों के पालन करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गन्ना मंत्री ने कहा कि पूरे देश में मोदी और योगी जैसा कार्यकाल भविष्य में शायद ही कभी आएगा। देशभर में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए हैं। दरअसल, नगर पंचायत में यूपी सरकार द्वारा तीन सभासदों को नामित किया गया था। जिनका पद एवं गोपनीयता की शपथ का कार्यक्रम थानाभवन नगर पंचायत टाउन हॉल में रखा गया। जिसमें एसडीएम मणि अरोड़ा ने तीनों नामित सभासदों अनिता सैनी, प्रेमचंद, विशाल गोयल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही, इस कार्यक्रम में गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी शिरकत करने पहुंचे।

यहां सुरेश राणा ने तीनों सभासदों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करने की सलाह दी। उन्होंने इस अवसर पर आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के प्रयासों को सफल बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों के पालन कराने के लिए शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकारें भारत में हैं जिसके चलते भारत में लगातार बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग करने के लिए मंगाए गए कूड़े के पांच वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।