वृक्ष प्रदान करते है जीवनदायिनी ऑक्सीजन : अशोक कटारिया

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : शिकारपुर परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया ने ब्लॉक शिकारपुर का निरीक्षण किया और ब्लॉक परिसर में वृक्षा रोपण किया ब्राह्मण धर्मशाला में कोविड़ वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ उसके पश्चात कपिल आर्य के आवास पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की इस अवसर पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, ने कहा कि वृक्ष हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं लेकिन आज लोग प्रकृति से छेड़छाड़ का वृक्षों का भी कटान कर रहे हैं l

जो आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वृक्षा रोपण बेहद जरूरी है इसलिए अपनी पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी से बचाने के लिए हम सभी को मिल जुल कर अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने चाहिए उन्होंने कहा कि अपने वृक्षों की सेवा वृक्ष लगाना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि पेड़ की सुरक्षा में उसका पालन करना हमारा फर्ज बनता है l

इस दौरान उन्होंने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया ब्राह्मण धर्मशाला में लगे कोविड़ वैक्सीनेशन शिविर का शुभारम्भ परिवहन मंत्री ने फीता काट कर शुभारम्भ किया इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने मिलने जुलने वाले लोगों को भी टीका लगवाने के लिए जागरूक करे इसके पश्चात परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया कपिल आर्य, के आवास पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।