गाजियाबाद। ऊपरी गंगा नहर प्रणाली से 100 क्यूसेक कच्चा जल नगर निगम, गाजियाबाद को उपलब्ध कराने विषयक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 250 क्यूसेक जल की मांग के सापेक्ष 100 क्यूसेक जल सिंचाई विभाग द्वारा ऊपरी गंगा नहर प्रणाली द्वारा उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है।
जल की उपलब्धता के विषय में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा पूछने पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड संजय सिंह जादौन द्वारा बताया गया कि यह एक नीतिगत मामला है, जिस पर शासन की अनुमति से ही जल उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिए 442.38 करोड़ रुपए की परियोजना तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी गई थी।
परियोजना पर होने वाले व्यय का वित्त पोषण जीडीए, नगर निगम द्वारा किया जाना है। अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई मेरठ नीरज कुमार लाम्बा द्वारा बताया गया कि गंगा नहर प्रणाली के अन्तर्गत नहरों की लाइनिंग कर के पानी की बचत की जा सकती है। किन्तु उच्चाधिकारियों द्वारा नहरों की लाइनिंग कराये जाने विषयक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया कि बढ़ती आबादी के दृष्टिगत अतिरिक्त जल की व्यवस्था के लिए वाटर सप्लाई प्रणाली विकसित की जाए, वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग पर विचार किया जाए तथा नगर निगम द्वारा इस के लिए प्रतिष्ठित कंसलटेंट की सेवाएं भी प्राप्त की जाये। जिलाधिकारी ने जल्दी सभी विभागों से इस मामले में अपनी-अपनी रिपोर्ट बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।