विनोद पांडेय@ गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण काल के चलते शनिवार को जिले में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कोरोना के खात्मे के लिए जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने दुआ मांगी। वहीं,ईदगाह एवं मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों ने ही नमाज अता की। जिले में अधिकांश लोगों ने घरों में बकरीद पर नमाज अता करते हुए दुआ मांगी।
बकरीद पर्व को लेकर जिले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। ईदगाह और मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स सुबह से ही तैनात रहीं। सोशल मीडिया और वीडियो कॉलिंग के जरिए मुस्लिम समाज के युवाओं ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारक बाद दी।
कैलाभट्टा, इस्लामनगर,शहीदनगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बकरीद पर कई इलाकों में घूमकर जायजा लिया। जिले में मोदीनगर, मुरादनगर,लोनी,डासना,मसूरी,विजयनगर,सेक्टर-23 संजयनगर,शहीदनगर, कैलाभट्टा,पसौंडा आदि इलाकों में सुबह से पुलिस फोर्स के कड़े प्रबंध किए गए थे।
शुक्रवार की रात को जहां पुलिस ने विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। वहीं,थानों में पीस कमेटी की बैठक कर बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई थी। अपील का असर यह हुआ कि जिले में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
शहीदनगर में सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल और सीओ महिपाल सिंह ने निगरानी करते हुए लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। शनिवार को जहां बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। वहीं,बकरीद को लेकर मस्जिदों और ईदगाह के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं।
मोदीनगर में एसडीएम आदित्य प्रजापति,सीओ प्रभात कुमार नेे जहां निगरानी रखी,वहीं,लोनी में एसडीएम अंजुम खालिद और सीओ राजकुमार पांडेय एवं थाना प्रभारियों ने कड़ी नजर रखी। शहर में एडीएम सिटी चंद्रपाल तिवारी,एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य,एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी,अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम देवेंद्र पाल सिंह ने अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह से ही निगरानी रखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स सुबह से ही तैनात रहीं। बकरीद त्योहार को लेकर जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद मनाए जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी। डीएम एवं एसएसपी ने जिले के कई क्षेत्रों में जायजा लेते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने बकरीद पर बधाई देते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में दौरा किया।
डासना,मसूरी,कैला भट् टा,मुरादनगर,मोदीनगर आदि क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बकरीद का त्योहार संपन्न होने से हुक्मरानों ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी ने बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सभी का आभार प्रकट किया।