शातिर चोर, गैंगस्टर समेत तीन गिरफ्तार

-नशीले पदार्थ समेत चोरी का माल बरामद

विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। नशीले पदार्थ की तस्करी एवं बंद फैक्ट्री से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को घंटाघर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो दिन पूर्व फैक्ट्री से चोरी का माल बरामद किया गया। घंटाघर कोतवाली थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान एसआई अजयपाल सिंह, संजीव की टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे अमित उर्फ दुर्गाचरण पुत्र स्व: अरविंद प्रसाद निवासी भौआपुर कौंशाबी, अशोक पुत्र कालीचरन निवासी गुर्जर चौक कौंशाबी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का 10 एयर कम्प्रेशर,घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी, 490 नशीली गोली अल्प्रोजलम बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गय आरोपी नशेडी है, जो कि नशे के साथ नसीले पदार्थ की तस्करी एवं बंद पड़ी फैक्ट्री में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। दो दिन पूर्व सिविल लाइन साउथ साइड क्षेत्र से माल चोरी किया था। जिसे बरामद कर लिया गया है। आरोपित छोटा हाथी लेकर फैक्ट्री पहुंचे और दीवार फांदकर मोटर निकाल लिए। हैरानी की बात है कि फैक्ट्री पर तैनात गार्ड को इसका पता नहीं चला। नगर कोतवाल का कहना है कि गार्ड की भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं विजयनगर पुलिस ने भी गैंगस्टर में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। विजयनगर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन टेम्पू स्टैण्ड विजयनगर क्षेत्र से गैंगस्टर में फरार चल रहे संजय सिंह पुत्र इतवारी लाल निवासी रूढा जंहागीराबाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपित गत 5 सिंतबर से फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है, जिसके खिलाफ विजयनगर, कविनगर, पांडवनगर दिल्ली थाने में 6 मुकदमे दर्ज है।