शामली आस-पास: महाराष्ट्र से लौटा जसाला का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

संवाददाता@ कांधला। थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी प्रवासी मजदूर की जांच रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने से ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर युवक को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी 27 वर्षीय युवक मुंबई में रहकर मजदूरी करने कार्य करता है। युवक 25 मई को मुंबई से अपने गांव लौटा था। ग्राम प्रधान शिवकुमार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए गांव के बाहर हीं एक बाग में रहने की व्यवस्था कर रखी है। मुंबई से आए युवक को भी उसी बाग में रखा गया था। युवक का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 26 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। शुक्रवार को युवक की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर युवक को ऐंबुलेंस के द्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह का कहना है कि युवक की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद युवक को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव युवक से मिलने वाले लोगो के बारे में भी जानकारी जुटा कर सेम्पल लेने की तैयारी में जुट गई है। विनीत रहेगी 24 मई को कस्बे के मोहल्ला खेल में भी महाराष्ट्र से लौटे दो युवकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके चलते युवकों के आसपास के इलाके को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था। पुलिस टीम के द्वारा हॉस्ट पॉट क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर हवन कर दी गई श्रद्धांजलि
संवाददाता@ कांधला।नगर व क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं का किसानों ने हवन में आहुति प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।
शुक्रवार को किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर दिल्ली बस स्टैंड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यपर्ण करते हुए रालोद कार्यकर्ताओ व किसानों ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। रालोद नेता अरविंद पवार ने कहा कि किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह के ऋण को किसान कभी भी नहीं चुका सकता है। किसान हित की के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह थे। जिन्होंने किसान मजदूर के लिए हमेशा संघर्ष किया। इस दौरान राजन जावला, योगेश भभीसा, अरविंद भारसी, नीरज पंवार, पप्पू प्रधान, बिजेन्दर पंवार, वर्निक जावला आदि मौजूद रहे। उधर गांव हुरंजमपुर मे रालोद नेता डां विंक्रात जावला के आवास पर स्व पूर्व प्रधानमंत्री जी 33 वीं पुण्यतिथि पर हवन यञ करके सादगी पूर्वक मनाई व हवन यञ के बाद किसानो ने चैंधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिलाई जाने की मांग की है। इस दौरान विंक्रांत जावला, राजन जावला, अनिल प्रधान पप्पू, तेजपाल सिह, इंदर गौतम, रणधीर, उदयपाल आदि मौजूद रहे।

27 प्रवासी मजदूर गृह जनपद रवाना
संवाददाता@ कैराना। प्रशासन ने पैदल आए 27 प्रवासी मजदूरों को बस से उनके गृह जनपद रवाना किया है। दूसरे राज्यों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के पैदल आने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर करीब 27 प्रवासी मजदूर कैराना पहुंचे। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि मजदूरों को शामली रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास में बनाए गए शेल्टर होम में ठहराया गया, जहां पर उनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई। एसडीएम ने बताया कि मजदूरों में बिहार व पुर्वांचल के शामिल थे, जिन्हें बस से उनके गृह जनपद रवाना कर दिया गया है।