- क्लब पहुंचने पर सभी निशानेबाजों का हुआ जोरदार स्वागत
दीपक वर्मा@शामली। शामली रायफल क्लब के निशानेबाजों ने मेरठ में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत पदक जीतकर जनपद का गौरव बढाया है। सोमवार को क्लब पहुंचने पर सभी निशानेबाजों का जोरदार स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार शामली रायफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित रामब्रज भूषण सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित आनंद प्रकाश मैमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में एयर रायफल चैम्पियन आफ चैम्पियन मुकाबले में नेशनल शूटर रितिक पाल दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें ट्राफी एवं 7100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। एयर रायफल पीप साइट आईएसएसएफ जूनियर वर्गं में रितिक पाल ने 600 में से 595 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। एयर रायफल आईएसएसएफ सीनियर वर्ग में उत्सव मलिक ने कांस्य पदक जीता। एयर राइफल एनआर यूथ बालिका वर्ग में मानवी निर्वाल ने रजत पदक प्राप्त किया। एयर राइफल एनआर सब जूनियर वर्ग में उत्सव के अग्रवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एयर पिस्टल सब जूनियर वर्ग में मीत नैन ने रजत पदक एवं एयर पिस्टल सब जूनियर टीम वर्ग में मीत नैन, ऋषभ चैधरी एवं जतिन निर्वाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सोमवार को क्लब पहुंचने पर सभी खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुकेश चैधरी, डायरेक्टर तपन मलिक, अंशु चैधरी, अभिनव निर्वाल, अक्षय कुमार, हिमांशु मलिक, कुणाल मलिक, प्रशांत कुमार, पारस पंवार, गौरव श्योराण, गुलजार, पुलकित राठी, पारस राठी, लिटिल बालियान, हिमांशु, वैभव, सौरभ चैधरी आदि उपस्थित रहे।