प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढऩे के चलते अब शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। लॉकडाउन के बाद जारी हुए अनलॉक-1 के दौरान अब बाजारों व वाहनों में शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन-पुलिस सख्ती से पेश आएगी। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने सभी मजिस्ट्रेट,ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस को निर्देश जारी किए है कि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालान व जुर्माने की कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक पुलिस मुख्य मार्गों के साथ प्रमुख चौराहों पर चेकिंग कर शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगी। वहीं,अधिकारी बाजारों में घूमकर ऐसे लोगों व दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की गई है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार द्वारा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी के नियम के पालन को ही मंत्र बता चुके हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर जिले में 4 पहिया वाहन में चालक समेत 3 सवारी और 2 पहिया वाहन पर एक सवारी होने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत पुलिस की कार्रवाई जारी है। डीएम ने यातायात पुलिस,मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि जो लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे और चार पहिया में व दो पहिया वाहनों पर नियम से अधिक लोग बैठ रहे हैं। इस पर कार्रवाई करें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने ट्रैफिक पुलिस एवं मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि वह लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो शारीरिक दूरी के नियम का पालन न हीं कर रहे हैं। यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर चालान की कार्रवाई तेज करेगी। इसके साथ ही अधिकारी भी बाजारों में जाकर शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों से सख्ती से निपटेंगे।
Related Posts

चीन राष्ट्रपति के बुद्धि-शुद्धि के लिए सुभाष पार्टी ने किया यज्ञ
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास) ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा शांति व…

राजनैतिक प्रशिक्षण केंद्र को जमीन देने के लिए निगम ने उजाड़े आशियाने
मकान टूटते देख बिलखते रहे बच्चे, एक पल में ढेर हुआ बरसों का आशियानासामान को बाहर फेंककर निगम ने किया…

यशोदा कैंसर इंस्टीट्यूट संजयनगर में 8 लीटर की एब्डोमिनल सिस्ट का 3डी लैप्रोस्कोपिक
IN8 @ गाजियाबाद। कैंसर के इलाज में यशोदा अस्पताल संजय नगर की ख्याति दिनोदिन बढ़ती जा रही है। रोजाना पूरे…