शिकारपुर क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान के विदाई समारोह का हुआ आयोजन


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, का स्थानांतरण डिबाई में हो जाने पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई समारोह में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, अहमदगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार, पहासू थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सलेमपुर थाना प्रभारी सोमनाथ राय, सुधीर कुमार, समेत सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, को विदाई दी गई |

क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, ने शिकारपुर पर अपने कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानारी के साथ काम किया है इससे लोगों को भी सीख लेनी चाहिए वहीं क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, ने इस दौरान शिकारपुर में विताए गए अपने कार्यकाल के दिनों के अनुभव को साझा किया सभी थाना प्रभारियों समेत सभी पुलिस कर्मियों की ओर से क्षेत्राधिकारी की सराहना की गई |

क्षेत्राधिकारी को लगभग सभी थाना प्रभारियों, दरोगा व कांस्टेबलों ने फूलों की माला पहना कर एवं गिफ्ट देकर विदाई कार्यक्रम किया क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप चौहान, ने बताया कि शिकारपुर सर्किल पर सभी पुलिस विभाग के थाना प्रभारी व सभी कॉन्स्टेबल एवं दरोगा का भरपूर सहयोग एवं स्नेह मिला क्षेत्र की जनता का भी हर कार्य में सहयोग मिला में क्षेत्रीय पुलिस व जनता का आभारी हूं जो मेरे द्वारा शिकारपुर सर्किल क्षेत्र में तैनाती का समय बड़े शान्तिपूर्वक व्यतीत किया गया|

शिकारपुर क्षेत्र की जनता बड़ी सच्ची और सीधी है हर कार्य में विभाग का सहयोग करती रहती है विदाई समारोह के मौके पर खानपान की व्यवस्था भी की गई इस मौके पर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, अहमदगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार, पहासू थाना प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी, सलेमपुर थाना प्रभारी सोमनाथ राय, एवं एस एस आई सतपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एस आई संतोष कुमार रावत, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई विशाल मलिक, कांस्टेबल सुधीर कुमार, गुलाब चौधरी, कुलदीप चौधरी, सोनपाल शर्मा, प्रियांशु कुमार, बलराज सिंह, मौजूद रहे ।