शिव भक्तों के लिए जहांगीराबाद चूंगी पर कमान समाल रखी कस्बा इंचार्ज ने

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : महाशिवरात्रि जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर अपने कदम पर पहुंच गए हैं ओर शिवभक्त महादेव पर जलाभिषेक कर लौट रहे अपने घरों के लिए जहांगीराबाद चूंगी बस स्टैंड है|

ओर यहां पर यात्रियों का आना जाना रहता है कस्बा इंचार्ज पप्पू सिंह, पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों को एक साइड कराकर शिव भक्तों के लिए रास्ता साफ करा रहे हैं ताकि किसी शिवभक्त को रास्ते में कोई परेशानी ना आए|और शिवभक्त आराम से जलाभिषेक कर सकें |