दीपक वर्मा@ शामली। श्रम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने बुधवार को कस्बा गढीपुख्ता पहुंचकर साप्ताहिक बंदी का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरा बाजार बंद रहा लेकिन एक स्थान पर दुकान खुली मिलने पर दुकानदार का चालान काटा गया। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बंदी का कडाई से पालन कराया जाएगा और दुकान खोलने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। असिस्टेंट कमिश्नर के निरीक्षण से कस्बे में हडकंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर जनपद के कस्बों में अलग-अलग दिन साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित किया गया है। कस्बा गढीपुख्ता में बुधवार का दिन साप्ताहिक बंदी के लिए घोषित किय गया है जिसको लेकर व्यापारियों के दो गुट आपस में बंट गए हैं, एक गुट बुधवार की साप्ताहिक बंदी का विरोध कर रहा है तो दूसरा गुट इसका समर्थन कर रहा है, पिछले सप्ताह भी बंदी को लेकर दोनों गुटों के व्यापारी आमने-सामने आ गए थे जिनमें जमकर कहासुनी हो गयी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला संभाला था। मंगलवार को श्रम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने भी गढीपुख्ता के बाजारों का निरीक्षण किया था, इस दौरान व्यापारियों ने बंदी का कडाई से पालन कराए जाने की मांग की थी। बुधवार को श्रम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार एक बार फिर कस्बा गढीपुख्ता पहुंचे तथा साप्ताहिक बंदी का निरीक्षण किया जहां उन्हें पूरा बाजार बंद मिला लेकिन एक दुकान खुली मिलने पर असिस्टेंट कमिश्नर ने उसका चालान काटने के निर्देश दिए। संतोष कुमार ने कहा कि साप्ताहिक बंदी का कडाई से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।