गाजियाबाद। स्वास्थ्य ही सर्वोपरि है। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। इसलिए अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जंक फूड से परहेज करें। इसके साथ ही संतुलित आहार लें, जिससे शरीर बीमारियों से बचा रहे। यह बातें शुक्रवार को सिहानी स्थित कृष्णा नगर में श्रीराम पिस्टन्स द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कंपनी के वरिष्ठ जीएम संजय कुमार मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इसलिए लोगों को स्वस्थ रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। तमाम प्रतिबद्धताओं के बावजूद लोगों को अपने शरीर और स्वास्थ्य के प्रति समय निकालना चाहिए। शरीर और स्वस्थ रहेगा तो सभी कुछ बेहतर रहता है।
गौरतलब हो कि समाज के उत्थान के लिए श्रीराम पिस्टन्स द्वारा पिछले कई वर्षों से शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में सामाजिक कार्य करता आ रहा है। श्रीराम पिस्टन्स द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब 332 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जहां लि केस्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों द्वारा शिविर में आए लोगों की निशुल्क जांच कर बीमारियों को लेकर परामर्श भी दिया गया। साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाई भी दी गई। इस दौरान वेदांता आई अस्पताल द्वारा मरीजों के आंखों की जांच भी की गई। जीएम संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि श्रीराम पिस्टन्स हमेशा से ही सामाजिक कार्य करती रही है और हर संभव प्रयास करती रहेगी।
कम्पनी द्वारा 4 चैरिटेबल डिस्पेंसरी एक मोबाइल मेडिकल वैन व प्रति वर्ष 9 से 10 नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन का समाज के उत्थान के लिये नि:शुल्क किया जाता है। जिससे लोग अपने स्वास्थ्य का निशुल्क उपचार करा सकें। अक्सर गरीब तबके के लोग पैसे के अभाव में जांच नहीं करा पाते है और समय पर जांच न होने पर छोटी से छोटी बीमारी गंभीर बन जाती है। कंपनी का उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को निशुल्क जांच उपलब्ध कराना है। जिससे एक अच्छे स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकें। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद दीपक कुमार त्यागी, विकास त्यागी, ज्योति प्रकाश, बबलू शर्मा व विजय तिवरी एवं यूनियन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।