-अस्पतालों से 73 मरीज किए डिस्चार्ज,1014 का अस्पताल में जारी हैंउपचार
विनोद पांडेय@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की जिले में अब ठीक होने की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। जिले में कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हैं। जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग अब मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है।
जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से संक्रमितों के रोजाना कम से कम 4500 टेस्ट कराए जाएं। वहीं,जिले में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 4928 तक पहुंच गया हैं। पहले के सापेक्ष जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब घट रही हैं।
जिले में मृत्यु का आंकड़ा 65 ही है। जिले में पांच स्तरीय जांच कराई जा रही है। संभावित कोरोना मरीजों की खोज जारी है। वहीं,जिले में सैंपलिंग बढऩे के साथ पांच स्तरीय जांच का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई जारी हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का अब तक का आंकड़ा-6007 तक पहुंच गया है।
मंगलवार को जिले में नए 101 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में जिले में नए 101 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-6007 तक पहुंच गया है। जिले में अब तक 4928मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं।
पिछले 24 घंटे में 73 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीज 1014 एक्टिव केस है। जिनका कोविड अस्पताल,होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि इनमें निजी-सरकारी लैब और एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट भी शामिल है। पॉजिटिव आने वालों को राजेंद्र नगर,दिव्य ज्योति मोदीनगर और जिला संयुक्त अस्पताल,संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जिले में अभी तक 65 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई हंै।