सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर गुलावठी हापुड़ मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट एक व्यक्ति को गोली लगने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
गुलावठी थाना प्रभारी सचिन मलिक में बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गुलावठी हापुड़ मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट एक युवक को गोली लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि जांच करने के लिए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें मौके से तमंचा भी बरामद हुआ। वहीं घायल अमित (निवासी मोहल्ला रामनगर) के पिता ने कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
हालांकि अभी पुलिस को इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।इस मामले में थाना प्रभारी सचिन मलिक का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच के बाद इस गोलीकांड से पर्दा उठेगा।