सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़ । क्षेत्रीय किसान सभा धनौरा ने संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया। इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानून और बिजली बिल 2020 की प्रतियां मैन रोड़ धनौरा में जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड सुरेंद्र सिंह ने जेपी आंदोलन पर प्रकाश डाला। बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर जो आंदोलन चल रहा है।
इस आंदोलन ने भारत के किसान मजदूरों को नई दिशा देने का काम किया है ।समाज के अंदर केंद्र की मौजूदा सरकार ने जो भाईचारा बांटने का काम किया था। वह भाईचारा पुनः कायम हो गया है ।इससे इन कानूनों के खिलाफ यह आंदोलन और भी मजबूत हो गया है । बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगाने के आदेश के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने की भी योजना बनाई गई।
|इस मौके पर कुशल पालसिंह, नरेंद्र सिंह ,बंटी ,पंकज शर्मा ,आस मोहम्मद ,रोबिन सिंह ,अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता ज्ञान बाबा ने तथा संचालन कॉमरेड अब्दुल हक ने किया।