गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक हरियाणा शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बैग में भरकर संभल में तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर कार्रवाई के साथ-साथ दिल्ली व हरियाणा से आने वाली बस व ट्रेन में भी चेकिंग अभियान चला रही है। जिससे बस व ट्रेन में सफर के दौरान शराब तस्करी करने वाले तस्करों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा संके।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ जिले में प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश के साथ-साथ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा शनिवार को जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों के सामानों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर टीम की चेकिंग के दौरान एक युवक पर शक हुआ, जिसे चेक करने के लिए बुलाया गया तो भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने कुछ दूरी पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का की 50 पौवे रसीला संतरा देसी शराब बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान अमरपाल पुत्र बनवारी लाल निवासी मोहल्ला सराय कस्बा थाना गुन्नौर जनपद संभल के रुप में हुई है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर गाजियाबाद में लेकर आया हुआ था। जिसे वह गाजियाबाद से संभल में शराब तस्करी के लिए लेकर जाने वाला था। मगर उससे पहले ही टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध शराब के खिलाफ सड़कों पर चेकिंग के साथ-साथ टीम द्वारा बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है और लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। तस्कर के खिलाफ जीआरपी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।