नाकाम पुलिस की वजह से हुई बेटे की हत्या, हुआ अंतिम संस्कार

  • -मुख्यमंत्री ने 10 लाख सहायता, पत्नी को नौकरी देने की घोषणा
  • -पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, सपा एमएलसी, मेरठ जोन के आईजी ने परिवार से की मुलाकात
  • -पत्रकार की मौत के बाद राजनेताओं की सियासत शुरू-विरोध करने पर गृह मंत्रालय के अफसर और उनकी पत्नी से की मारपीट

IN8 @ गाजियाबाद। पत्रकार विक्रम जोशी की सांस थमने के बाद नेताओं ने सियासत शुरू कर दी। कांग्रेस, सपा, बसपा समेत विपक्षी पार्टी के नेताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस की आलोचना की। विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर बागू में रहने वाले पत्रकार विक्र्रम जोशी के सिर में बदमाशों ने मारी गोली के बाद बुधवार सुबह साढ़े चार बजे उपचार के दौरान यशोदा अस्पताल में मौत हो गई। मौत होने के बाद दोपहर करीब तीन बजे पत्रकार विक्रम का हिंडन मोक्ष स्थली पर अंतिम संस्कार किया गया। पत्रकार विक्रम जोशी (35) की हत्या के पीछे भांजी से छेड़छाड़ और सट्टे का कारोबार करने वाले मुख्य आरोपी रवि समेत अन्य की थाने में शिकायत देना सामने आया है। वहीं, मृतक विक्रम जोशी की मौत होने के बाद अस्पताल में बेेशुध मां राजवती ने कहा कि पुलिस की नाकामी की वजह से ही मेरे बेटे की हत्या हुई है। पुलिस में शिकायत देने के बाद भी थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी और एसएसपी नैथानी ने हत्यारोपी के खिलाफ इससे पहले कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि एसएसपी का कहना है कि पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। एक आरोपी फरार है। इसके लिए छह टीमें लगाई गई है।