IN8@सोहना…. यहां पर बुधवार को सबडिवीजन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर ऑल हरियाणा पावर वर्करस यूनियन से जुड़े बिजलीनिगम के कर्मचारी नेता सडक़ पर उतर आए और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी व जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के बीच बोलते हुए बिजलीनिगम में कर्मचारी यूनियन के स्थानीय नेताओं में यूनिट प्रधान विजयपाल, सर्कल सचिव बिजेन्द्र फौगाट, सबयूनिट प्रधान नंबरदार प्रेमपाल, सुनील कुमार छोकर, उमेश खटाना, रामबीर शर्मा, ओमप्रकाश, बिजेन्द्र कुमार, सुभाष चंद्र, अजीत कुमार, मुकेश कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारी पूरी तरह एकजुट है।
उन्होने कहा कि सरकार बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित करे तथा कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वाले कर्मचारी को 50 लाख रुपए की धनराशि तथा उनके एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। पुरानी पेंशन बहाल की जाए। जब तक कच्चे कर्मचारियों को पक्का ना किए जाए, तब तक समान वेतन दिया जाए। जो बिजली कर्मचारी इस कोरोनाकाल में काम कर रहे है, उन्हे पीपीई किट, प्रतिदिन फेसमास्क, सैनेटाइजर, गलव्स उपलब्ध कराई जाए।