सफाई के अभाव में नगर पंचायत के शौचालय में लगा गंदगी का ढेर


सुरेंद्र सिंह भाटीबुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद लाखों रुपये खर्च करके कस्बे में पिंक शौचालयो का निर्माण कराया गया था। जिसमे एक शोचालय प्राथमिक विद्यालय व कस्बा चौकी के पास बनबाया गया था जो अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहा है। नियमित सफाई के अभाव में शौचालय में गंदगी का ढेर लग गया है।

ऐसे में शौच आदि के लिए आने वाले लोगों को न केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों को दुर्गंध के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। करीब दो साल पूर्व बनाया गया था शौचालय: नगर पंचायत की ओर से करीब दो साल पूर्व यहां पर शौचालय बनाया गया था।

जब से शौचालय का निर्माण किया गया है तब से नगरपालिका की ओर से सफाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है। सफाई के अभाव में शौचालय गंदगी से अटा पड़ा हुआ है। ऐसे में लोग शौचालय के अंदर की बजाय बाहर ही खड़े होकर शौच आदि कर रहे हैं। ऐसे में विद्यालय में आवागमन करने वाले छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शौचालय की सफाई कराने की मांग उठाई है।

नियमित रूप से सफाई के अभाव में शौचालय से दुर्गंध उठती है, जिसके चलते यहां पर बैठना मुश्किल हो गया है। दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। नपा अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी शौचालय की सफाई नहीं कराई गई है।
स्थनीय दुकानदार ने कहा कि हमने शौचालय बनने के बाद से यहां पर सफाई करने वाले कर्मचारियों को नहीं देखा है।

सफाई के अभाव में यूरीन सड़क पर आ रहा है, जिसके चलते आवागमन करने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। दुर्गंध के कारण यहां खड़ा होना मुश्किल हो रहा है।