सफाई व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने किया शहर का निरीक्षण

IN8@पुन्हाना….आने वाले बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या ना हो इसको लेकर एसडीएम रणवीर सिंह ने शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम पुन्हाना को शहर में गंदगी के ढ़ेरो व नालो-नालियों में सफाई का भारी अभाव देखने को मिला, जिस पर एसडीएम ने मौके पर ही नगरपालिका पुन्हाना के अधिकारियो व कर्मचारियों को कड़े शब्दों में सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सब्जी मंडी में गंदगी को लेकर मार्किट कमेटी सचिव को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली के जर्जर व नीची तारो को लेकर एसडीओ पुन्हाना को तार ठीक करने के निर्देश दिए। उपमण्डल अधिकारी (ना.) रणवीर सिंह ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान देते हुए मंगलवार को शहर के बाजारों का निरीक्षण किया।

जिसमे शहर में काफी स्थानो पर काफी गंदगी व नालो नालियों की सफाई नही होना पाया, नगरपालिका सचिव को शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एवं बरसात से पूर्व नालों नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी शहरवासियों को गन्दगी की समस्या नही होने दी जाएगी। बरसात में लोगो को परेशानी का सामना नही करना पड़े, इसके लिए पहले ही नालों को पूरी साफ कराया जाएगा। एसडीएम रणवीर सिंह शहर के मुख्य मार्ग, जमालगढ़ रोड, जुरहरा रोड, लक्ष्मीनगर, अम्बेडकर पार्क, थाना रोड, पंजाबी कॉलोनी, दल्लावास मार्ग सहित अन्य कई स्थानों पर निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सड़को पर कूड़े के ढ़ेर व नालियों का पानी सड़को पर भरा देखकर एसडीएम ने नपा प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए।

एसडीएम ने इस दौरान बीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया व जहां लेखाकर व एबीपीओ गैर हाजिर मिलने तथा गांव बिसरू में हुए विकास कार्यो का रिकॉर्ड मौके पर नही मिलने बीडीपीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए व जबाबदेही की। इसके अलावा बिजली के जर्जर तारो को लेकर एसडीओ पुन्हाना को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ नपा प्रशासन सचिव व जेई के अलावा अन्य नपा कर्मचारी साथ थे।