सम्पूर्ण समाधान दिवस आयी 16 शिकायतों में से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आयुक्त विभाग के आर के गौतम, की अध्यक्षता में किया गया तहसील समाधान दिवस में कुल 16 शिकायतें आई जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो गया शनिवार को शिकारपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आयुक्त विभाग के आर के गौतम, की अध्यक्षता में किया गया।

इस मौके पर उन्होंने आने वाले फरियादियों की शिकायत ध्यान से सुन कर निस्तारण करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से समस्याओं का निदान करने के सख्त निर्देश दिए तहसील समाधान दिवस में कुल 16 शिकायतें आई जिसमें तीन शिकायतों का निस्तारण हुआ तहसील दिवस में बोलते हुए कहा कि प्रत्येक सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आने वाली शिकायतों का वरीयता देकर तत्काल प्रभाव से तय समय पर निस्तारण करने में अपना योगदान दें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं।

एसडीएम आशीष कुमार, एवं तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, ने ज्वाइंट कमिश्नर को बुका देकर स्वागत किया इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग आपूर्ति विभाग चकबंदी विभाग राजस्व विभाग सेवायोजन विभाग जल विभाग अल्पसंख्यक कल्याण कार्य विभाग नलकूप विभाग आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।