IN8@झज्जर…सरकार के खिलाफ झज्जर में अब अन्य कर्मचारियों की तरह एनएचएम कर्मियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। गुरूवार को झज्जर नागरिक अस्पताल परिसर में एनएचएम कर्मियों ने शासन व प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए न सिर्फ धरना दिया,बल्कि जमकर नारेबाजी भी की। धरने पर बैठे एनएचएम कर्मियों का आक्रोष समय पर वेतन न दिए जाने व लैटर ऑफ कान्ट्रैक्ट में सरकार द्वारा रखी गई शर्तों को लेकर था। एनएचएम कर्मियों का कहना था कि कोरोना काल में एनएचएम कर्मियों ने सरकार के साथ कदमताल मिलाते हुए आमजन के हित में बेहतर से बेहतर काम किया था। लेकिन इन सबके बावजूद भी उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। जोकि न्याय संगत नहीं है।
एनएचएम कर्मचारी अरूण के अनुसार समय पर वेतन लेना उनका अधिकार है। कोरोना काल में अच्छा काम करने की बजाय उन्हें समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उलटा हर साल उनके मामले में एक लैटर ऑफ कान्ट्रैक्टर साईन करना होता है। लेकिन इस मामले में भी उन पर सरकार ने कई ऐसी शर्तें सौंप दी है जोकि पूरी करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। इसलिए समय रहते सरकार यदि नहीं चेती तो मजबूर होकर उन्हें प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने को मजबूर होना पड़ेगा।