सहकारिता मंत्री ने सुनीं शिकायतें

IN8@पिनगवां….हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में पंचायती राज विभाग की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को आदेश दिया कि जिला के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जब भी किसी गांव में किसी गली का निर्माण हो तो वह घरों के लेवल से नीचे होना चाहिए और सड़क निर्माण करते समय भी लेवल का ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि लोगों को पानी भराव समस्या का सामना ना करना पड़े । उन्होंने कहा कि जिला में जो भी विकास कार्य हो वह नियमों के आधार पर और उचित समय में पूर्ण होने चाहिए।
हरियाणा के सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समीति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस बैठक में सुनवाई के लिए कुल 15 परिवाद रखे गए। इनमें पांच मामले पिछली बैठक से लंबित थे तथा 10 नए मामले रखे गए। जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी विवाद रखे जाते है उन विवादों के समाधान की सही रिपोर्ट अधिकारी प्रस्तुत करें यदि किसी ने गलत रिपोर्ट पेश की तो उसके विरूद्घ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता भी इस बात का ध्यान रखें कि वे शिकायत में किसी गलत आदमी का नाम दर्ज न कराए, यदि शिकायत कर्ता ने रिपोर्ट में गलत आदमी का नाम दर्ज कराया तो भविष्य में शिकायत कर्ता के विरुद्घ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की झुठी शिकायत न करें क्योकि इससे व्यक्ति को तो मानसिक परेशानी होती है, इसके साथ-साथ शिकायत का समाधान करने वाले अधिकारी का समय भी खराब होता है।

बैठक में ग्राम रनियाला पटाकपुर के निवासियों की शिकायत को सुनते हुए मन्त्री ने जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को को निर्देश दिए कि इस शिकायत को आगामी बैठक तक पूर्ण रुप से जांच पडताल कर कार्यवाही करें। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि राशन कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर अपडेट कर उन्हें राशन की पूरी जानकारी दी जाए।
इस मौके पर विधायक फिरोजपुर झिरका मामन खान, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्य व उपायुक्त शक्ति सिंह, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, सीईओ महावीर प्रसाद, डिप्टी सीईओ गजेन्द्र सिंह, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम तावडू डा. नरेश, एसडीएम पुन्हाना, रणवीर सिंह, एसडीएम फिरोजपुर झिरका रीगन कुमार, नगराधीश जयप्रकाश, व जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।