सादगी से मनाएं ईद, भीड़-भाड़ से बचें कोविड़-19 की गाइडलाइन का सख्ती से करे पालन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : गुलावठी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार के आदेशों पर प्रशासन ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है इसी क्रम में गुलावठी नगर के समाजसेवियों ने लोगों से ईद के त्यौहार को सादगी से मनाने की अपील की है समाज सेवी सलमान कुरैशी ने कहा महामारी से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड के नियमों का पालन करें मोहम्मद सिराज कुरैशी ने बताया कि इस त्यौहार पर मुस्लिम लोग ईदी लेकर अपने-अपने शुभचिंतकों को ईद की बधाई देने उनके घर जाते हैं l

तथा एक-दूसरे के गले लगकर बंधाई देते हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार ऐसा करने से बचें अपने घर में ही रहकर सादगी से ईद मनाएं शुभ चिंतकों को ईद की बंधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लें और वीडियो कॉल से बंधाई दे सकते हैं चाँद कुरैशी ने कहा लोगों से शासन-प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने की भी अपील की जा रही है इस मौके पर अमीरुद्दीन मेवाती ने कहा कोरोना महामारी से बचाने का सही उपाय शारीरिक दूरी रखना है l

इसलिए शारीरिक दूरी के नियमों का भी ध्यान रखें सभी समाजसेवियों ने अपील की है कि इस बार ईद के त्यौहार को कोरोना महामारी के दृष्टिगत सादगी और नियमों के दायरे में रहकर मनाएं दुनिया भर में फैल रही महामारी के खात्मे की अल्लाह से दुआ करें अगले वर्ष एक साथ मिल झुल कर ईद मनाएंगे ।