सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : कोरोना कर्फ्यू के बीच शुक्रवार को ईद पर दिल तो मिले लेकिन कोई गले नहीं मिल सका कोरोना के रूप में मीठी ईद को फीका कर दिया वही नगर के ईदगाह सहित मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा सभी रोजेदारों ने घर पर ही रह कर ईद की नमाज अदा की l
लोगों ने वीडियो कॉल कर अपनों को बधाई दी मौलाना अकील अहमद साहब, ने भी जामा मस्जिद में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी कोरोना के चलते ईदगाह के सामने नेताओं की भीड़ नहीं थी जबकि लोग एक दूसरे के घर जा कर बधाई देने से गुरेज कर रहे थे परन्तु वही कुछ मित्रों की दोस्ती कोरोना पर भारी रही जिन्होंने एक दूसरे के घर जा कर मिठाइयां खाई जबकि गले लग कर बधाई भी दी l
वही सुबह ही हर ईदगाह पर पुलिस बल मुस्तैद दिखाई दिया इसके अलावा मस्जिदों पर भी पुलिस बल लगा दिया गया था शिकारपुर पुलिस सुबह से शाम तक सड़कों पर रहीं लोगों ने धर्म गुरुओं का ही नहीं अधिकारियों की अपील का भी सम्मान रखा हर साल नगर ईदगाह और जनपद की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने वालों की भीड़ रहती थी लेकिन इस साल कोरोना को देखते के चलते मीठी ईद का स्वाद बिल्कुल फीका हो गया l
सड़क के किनारे कलाई तो डाली गई लेकिन ईदगाह और मस्जिदों पर नमाज अदा करने वाले नदारद रहे शुक्रवार को ईद उल फितर का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया ईदगाह पर नमाज के प्रतिबंध के चलते अकीदत मन दो अपने घरों पर ही ईद की नमाज अदा की लोगों ने ईद की नमाज घर पर ही अदा करके व्हाट्सएप फेसबुक और फोन करके एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी नमाज के बाद कोरोना से मुक्ति के लिए भी लोगों ने दुआ मांगी घरों में खीर आदि व्यंजन बनाए गए l
शुक्रवार को ईद उल फितर की नमाज से पहले अकीदतमनदो ने अपना और पूरे परिवार का फितरा गरीबों को दिया नगर में ईदगाह के रास्तों पर भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात रहा दूसरी और सुरक्षा के मध्य नजर एसडीएम वेद प्रिय आर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, एस आई मनोज कुमार, एस आई अखिलेश कुमार, ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में गस्त करते रहे वही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात नजर आया l
मुस्लिमों के घर पर हिंदू भाई पहुंचे तथा ईद की बधाई देकर ईद की सेवई का लुफ्त उठाया शिकारपुर में त्यौहार पर पुलिस सतर्क रही l
नगर की सभी मस्जिदों के बाहर भी ईदगाह पर पुलिस ने सतर्कता बरती कोरोना कर्फ्यू के चलते नगर की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा है सुबह से ही पुलिस मुस्तैद रही तथा मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात रही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, के नेतृत्व में नगर की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा ।