सावन के अंतिम सोमवार को हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर (अगौता) सोमवार को विकासखंड क्षेत्र अगौता में स्थित गढ़िया चौराहा पर हर वर्ष की भांति सांतवे विशाल शिव भंडारे का आयोजन ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों के सौजन्य से किया किया गया। सर्वप्रथम भगवान शिव शंकर व वीरांगनी अवंती बाई लोधी के स्मृति चिन्ह के सम्मुख दीप प्रजव्वलित कर कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराके भंडारे का शुभारंभ किया गया।

आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष ग्राम गढ़िया व आसपास के ग्रामीणों द्वारा एक साथ मिलकर सावन के अंतिम सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता हैं ऐसी मान्यता है कि सावन माह में भंडारा करने से भगवान शिव की असीम कृपा बनी रहती है उनसे मांगी हुई हर मनोकामना पूर्ण होती है एवं बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद सब पर बना रहता है।

कार्यक्रम के आयोजन में रामपाल सिंह गुरू जी,डाक्टर जगबीर सिंह लोधी,लोकेश कुमार लोधी,अजीत चौहान,वीरपाल प्रधान जी,हरिओम पंडित जी,सतीश तेवतिया,मोनू तेवतिया,वीरपाल मास्टर जी व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।