सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज बुलंदशहर के सिकंदराबाद विधानसभा छेत्र के गांव नंगला वंशी मे सिकंदराबाद विधायक विमला सोलंकी के दुआरा काफी दिनो से चल रही जल भराव की समस्या को लेकर जल निकासी के लिए 95 लाख नाला निर्माण ₹ 29 लाख सडक निर्माण के लिए किया गया शिलान्यास किया गया।
गांव नगला वंसी में बरसों से कीचड़ और पानी निकासी ना होने की वजह से बंद पड़े रास्ते का विधायक विमल सोलंकी ने आज किया शिलान्यास जो बरसो से पानी और कीचड़ निकासी न होने की बजह से सालो से रास्ता बंद पड़ा हुआ था।जिससे क्षेत्र और गांव नंगला बंसी निवासी काफी परेशान थे। जो चोला स्टेशन से खुर्जा को जोड़ता है।
जिसमे छेत्र के करीव दर्जनों गांव आते है। उस रास्ते का आज हुआ शिलान्यास जिससे नगला वंसी निवासियों एवं छेत्र के लोगो को मिलेगी निजात। शिलान्यास के मौके पर एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें विधायक का फूल माला पहनाकर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पुष्पेनदर भाटी ,विधायक पुत्र नलिन सोलंकी ,शुगरीव सोलंकी भारत सोलंकी ग्राम प्रधान सुनील सोलंकी व छेत्र के लोग मौजूद रहे।