सीएम फ्लाइंग ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़

IN8@गुरुग्राम….गुरुग्राम के उद्योग विहार क्षेत्र में संचालित एक और फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ शुक्रवार देर रात सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की गुड़गांव टीम ने किया। मौके से कॉल सेंटर के संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर बाद में साइबर क्राइम थाना पुलिस को सौंप दिया। कॉल सेंटर के संचालक की पहचान गुड़गांव के सेक्टर-23 इलाके में किराए पर रह रहे मूलरूप से राजस्थान के झुंझनू जिले के गांव सियाही कला निवासी 21 वर्षीय सरजीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि एक युवक की सेक्टर-23 इलाके में ही किराए पर रहने वाले राजस्थान के डूंगरपुर की न्यू कालोनी निवासी 27 वर्षीय भूदेव लोहार व दिल्ली के मुनिरका इलाके में किराये पर रहने वाले मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद निवासी 32 वर्षीय कपिल देव पटेल के रूप में की गई। इनमें से सरजीत संचालक जबकि भूदेव मैनेजर है। कपिल देव पटेल फर्जी चेक बनाता था। आरोपियों के कब्जे से दो लैपटाप, एक हार्ड डिस्क, एक कलर प्रिंटर, पांच मोबाइल फोन, दो पैन ड्राइव सहित कई सामान कब्जे में ले लिए गए हैं।


सीएम स्क्वायड की गुड़गांव टीम के प्रभारी डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि गत शुक्रवार रात सूचना मिली कि उद्योग विहार इलाके के प्लाट नंबर 345 में बनी एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर फर्जी काल सेंटर चल रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने टीम बनाई और छापेमारी कर दी। मौके पर सूचना के मुताबिक ही काम चल रहा था। 30-35 कर्मचारी हेडफोन लगाकर अंग्रेजी भाषा में बात कर रहे थे। इसके बाद मौके पर मौजूद संचालक, मैनेजर एवं एक अन्य कर्मचारी से सेंटर से संबंधित जरूरी कागजात मांगे गए। आवश्यक कागजात नहीं उपलब्ध कराए जाने पर तीनों को काबू कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक तीनों आरोपित गणेशन इंफोटेक नामक से फर्जी काल सेंटर लगभग पांच महीने से चला रहे थे। ये लोन दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करते थे। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से गिफ्ट कार्ड मंगवा कर भी ठगी करते थे। लोगों को लोन पास का फर्जी चेक दिखाकर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से 100 से 500 डालर तक वसूलते थे।