सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। नगर के यमुनापुरम क्षेत्र के निकट एक खाली प्लॉट के गहरे सीवर टैंक में 16 घंटे से बुरी तरह फँसे साँड़ की सूचना मिलने पर राष्ट्र चेतना मिशन के गौसेवकों ने पहुंचकर साँड़ को सकुशल बाहर निकाला। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात के अंधेरे में उक्त साँड़ खुले पड़े सीवर टैंक में गिर गया था और बहुत कोशिश करने के बाद भी बाहर नहीं निकल पाया।
लोगों ने राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह को सूचना दी। संस्था के गौसेवक तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। पानी और गंदगी से भरे सीवर टैंक को बाल्टी से पानी निकाल-निकालकर खाली किया गया। अंदर घुसकर रस्सियों से बांधकर स्थानीय निवासियों व नगर पालिका की जेसीबी मशीन के सहयोग से कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद नन्दी को सकुशल बाहर निकाला गया।
गौसेवा के इस कठिन व चुनौतीपूर्ण कार्य में “राष्ट्र चेतना मिशन” के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, जिला सह संयोजक पिन्टू गूर्जर, देव ठाकुर, नगर सह संयोजक रवि पाल, अमित कुमार, शिवम सिंह, विकास कुमार, कपिल चौधरी, पंकज सिंह, शुभ शर्मा आदि सम्मिलित रहे।