IN8@पुन्हाना ….नवरात्रों के अवसर पर सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के प्रसिद्ध महाकाली मंदिर प्रांगण में 51 कन्याओं का सामूहिक पूजन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद वितरण कर उपहार दिए गए। सेवा भारती के प्रधान सुभाष सिंगला व जिला सचिव राजीव मंगला ने बताया कि समाज में समरसता पैदा करने के लिए सेवा भारती द्वारा प्रत्येक वर्ष सामूहिक कन्या पूजन का कार्यक्रम रखा जाता है। जिसमें सभी जाति वर्ग की कन्याओं का सामूहिक पूजन रखा जाता है। उन्होंने बताया कि आज जहां समाज में बेटियों की कमी है, वही सेवा भारती द्वारा सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम से समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को चरितार्थ करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम में सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा कन्याओं के पैर छूकर जहां उनका आशीर्वाद लिया गया,वहीं उन्हें कॉपी, पेंसिल, पानी की बोतलें, टिफिन बॉक्स सहित अन्य कई छोटे-बड़े उपहार भी भेंट किये गए। इस अवसर पर जिले के सामाजिक समरसता प्रमुख लालाराम भारद्वाज, जिला व्यवस्था प्रमुख राकेश कुमार, अध्यापक राजेश कुमार, अशोक गंभीर, सरवन कुमार, सतपाल कालरा, मास्टर गंगाराम, मनीष कुमार, गिरीश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।