सैय्यद मुनीर अकबर के आवास पर मनाई भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान की जयंती कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव सैय्यद मुनीर अकबर के आवास पर स्वतंत्रता संग्राम के अभिनेता और भारत रतन से सम्मानित खान अब्दुल गफ्फार खान की जयंती मनाई गई|

इस मौके पर समस्त कांग्रेस जनों ने उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में महासचिव सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के सहयोगी रहे भारत रत्न से सम्मानित महान स्वतंत्रता सेनानी ख़ान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 06 फरवरी को हुआ था वह 98 वर्ष की जिंदगी में 35 साल जेल में रहे सन 1988 में पाकिस्तान सरकार ने पेशावर स्थित घर में नजर बंद कर दिया था उसी दौरान 20 जनवरी 1988 को उनकी मृत्यु हो गई आज के समय में भारत रतन गफ्फार खान जैसा स्वतंत्र्य योद्धा के त्याग और संघर्ष से हम मौजूदा|

राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय राजनीतिक मूल्यों को भटकावों को जानने की दृष्टि मिलती है उनके दिल में हिन्दुस्तान के लिए अथाह प्रेम था स्वातंत्रता आंदोलन के दिनों में संयुक्त, स्वतंत्र और धर्म निरपेक्ष भारत बनाने के लिए सन् 1920 में खुदाई खिदमतगार संगठन बनाया उनके परदादा आबेदुल्ला ख़ान और दादा सैफुल्ला खान जितने सत्यनिष्ठ व्यक्ति थे |

उतने ही बड़े लडा़कू भी थे इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, ने कहा कि अविभाजित हिंदुस्तान के जमाने में भारत रत्न ख़ान अब्दुल गफ्फार खान को कई नामों से जाना जाता है सरहदी गांधी, सीमांत गांधी, बादशाह खान, बच्चा खां आदि भारत में दो गांधी थे एक मोहनदास दास करमचंद गांधी और दुसरे खान अब्दुल गफ्फार खां एक संपन्न परिवार में हुआ था |

गफ्फार खान बचपन से होनहार थे प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव पौरूष शर्मा ने कहा कि खान अब्दुल गफ्फार खान को स्वातंत्रता के आन्दोलन में कई बार कठोर यातनाओं का शिकार होना पड़ा वे कई बार जेल भी गये|

जेल में ही उन्होंने गुरू ग्रंथ साहिब तथा गीता का अध्ययन किया था इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मुस्ताफा खान, सैय्यद मोहतेशिम, शिवकुमार शर्मा, रईस अहमद, आदिल खान, विशाल सिंह, धोनीराम, शौकत अली, रहमत खां,हरीश शर्मा, कार्तिक शुक्ल, प्रमोद भार्गव, मुकेश कुमार, आदि लोग मौजूद थे ।