सोहना की पहाड़ियों में एक तेंदुआ और 2 लक्कड़बग्घे मरे मिले

IN8@सोहना…. सोहना में अरावली पर्वत वाली पहाडियों के साथ लगे नगरपरिषद के वार्ड-बीस के तहत लगने वाले गांव सांपकीनंगली में पाप सिंगर दलेर मेहंदी फार्महाउस आवाजाही वाले सडक़ मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक तेंदुआ और 2 लक्कडबग्घा मरे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव सांपकीनंगली में पाप सिंगर दलेर मेहंदी फार्महाउस आवाजाही वाले सडक़ मार्ग पर एक साथ एक तेंदुआ और 2 लक्कडबग्घा मरे मिलने की जानकारी पाकर वन्य जीव प्राणी विभाग में हडक़ंप मच गया और विभागीय चीफ कंजरवेटर एमएस मलिक तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। मृत हालत में मिले तेंदुआ और लक्कडबग्घा करीब 200-200 फुट के फासले पर मिले है। विभागीय चीफ कंजरवेटर एमएस मलिक की माने तो मृत हालत में मिला तेंदुआ मादा है। जिसकी उम्र मात्र ढाई वर्ष है जबकि मृत हालत में मिले लक्कडबग्घाओं की उम्र करीब 10 वर्ष है। उन्होने बताया कि लक्कडबग्घाओं की उम्र अधिकतम 12 से 15 वर्ष होती है। उसके हिसाब से यह लक्कडबग्घा वृद्ध अवस्था में थे।

तीनों मृत जीवों का विभागीय चिकित्सकों व विशेषज्ञों पर आधारित टीम ने पोस्टमार्टम कर बिसरा को जांच के लिए उत्तरप्रदेश के बरेली स्थित प्रयोगशाला में भिजवाया है ताकि बिसरा जांच के आधार पर सच्चाई सामने आए और मौत के सही कारणों का पता लग सके। समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ व लक्कडबग्घाओं की मौत का सही कारण ज्ञात नही हो पाया है। उनके मरने का क्या कारण रहा है और एक साथ इन तीनों की मौत का कारण क्या रहा है? जैसे ही यह खबर जंगल में आग की मानिंद फैली, घटनास्थल पर लोगों का जमावडा इकटठा हुआ। सूचना पाकर वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंची वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम ने मृत हालत में मिले तेंदुआ और दोनों लक्कडबग्घा के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। तीनों जीवों के शरीर पर बाहर से चोट का कोई भी निशान नही मिला है लेकिन माना जा रहा है कि इनकी मौत कई दिन पहले हुई होगी।