-समाज के हर वर्ग की भागीदार से शहर बनेगा स्वच्छ एवं सुंदर: डॉ. अंतुल तेवतिया
-सफाई के प्रति लोगों की बढ़ेगी जागरूकता, तभी दिखेगे सुंदर शहर और गांव: धर्मजीत त्रिपाठी
बुलंदशहर। सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को जिले भर में एक दिन एक घंटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, नगर निकायों व ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों कर्मचारियों ने एक घंटे का श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। जिला पंचायत चेयरमैन डॉ. अंतुल तेवतिया के नेतृत्व में अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने हाथों में झाडू़ लेकर ग्राम पंचायत खंगावली सहित अन्य स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान चलाकर साफ-सफाई करने की पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी। उन्होंने गांधी जयंती मनाने का यह एक अद्भुत तरीका सुझाया था। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता को स्वच्छांजलि के साथ श्रद्धांजलि देने की अपील की थी। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक अक्टूबर को जिले में विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आम जनमानस ने भी एक घंटे का श्रमदान कर सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों व कार्यालयों में साफ-सफाई की।
जिला पंचायत चेयरमैन डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवाहन पर पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री ने हमेशा स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया है। सामाज के हर वर्ग की भागीदार के बिना स्वच्छता के मूल उद्देश्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसीलिए स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए पूरे देश-प्रदेश के साथ बुलंदशहर जिला पंचायत ने इस देशव्यापी अभियान मे शामिल होकर स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा जहा स्वच्छता है, वहां सुंदरता है, जहां अच्छा स्वास्थ्य है, प्रसन्नता है और ईश्वर भी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सदैव स्वच्छता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान चलाया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन भागीदारी के साथ स्वच्छता के लिए बेहतर प्रयास किए है। स्वच्छता अभियान से हर नागरिक को जोडऩे की हमारी कोशिश रही है। चेयरमैन ने कहा आज का दिन स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण है। देश के प्रधानमंत्री भारत के गरीब जनता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने गरीबों के लिए बनवाए गए शौचालयों और आयुष्मान कार्ड के बारे में बताया। कहा कि आप लोग घर की सफाई के साथ-साथ अपने आस-पास का कूड़ा कचरा, जल जमाव वाले स्थानों व सड़कों की सफाई भी रखेंगे तो संचारी रोगों से बचाव हो सकेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा स्वच्छता के कर्मठ सिपाही सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने श्रमदान करते हुए लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सफाई दो तरह से होती है। एक दिखावे के लिए और दूसरी वास्तविक रूप से सफाई के काम में लोग भिड़े मिलते हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सफाई पर विशेष बल दिया है। इसलिए कि गांव के लोगों में भी यह जागरूकता आ सके। गांव के लोग भी इस बात को समझ सकें कि सफाई का काम उन्हें खुद से भी करना होगा। गांव की सड़कों व आसपास के माहौल को सुंदर बनाने के लिए जन-जन को जागरूक होना होगा। तभी गांव या नगर सुंदर दिखेंगे।
उन्होंने कहा स्वच्छता की तरफ बढाया गया हर एक कदम पूरे भारत देश की स्वच्छता बनानें में मदद करेगा। देशभर के लोगों से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। स्वच्छता का कार्य केवल कुछ दिनों का अभियान न होकर निरन्तर चलने वाला अभियान होना चाहिए। हम जो भी कार्य अभियान के तौर पर करते हैं उसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसीलिए सफाई व स्वच्छता का कार्य भी अभियान की तरह प्रतिदिन चलना चाहिए। वहीं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा भी अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया।-