स्वाट टीम व थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा मनोज फिलिंग स्टेशन पर हुई चोरी की घटना का किया खुलासा

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सेल्समैन अजीत को चोरी की गई धनराशि 7,83,180 व चोरी करने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त अजीत ने बताया यह घटना रात को अंजाम दी गई थी। रोजाना लाखों रुपए का कैश देखकर लालच आ गया था। इसीलिए मैंने केश चोरी करने की योजना बनाई।

25-11-21 की रात्रि को 10:30 बजे पेट्रोल पंप बंद कराकर में ऑफिस के बगल वाले कमरे में सो गया था मेरे द्वारा रात्रि में 10:45 पर सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे।रात्रि करीब 12:00 बजे उठकर ऑफिस के गेट पर लगी एलमुनियम की चौखट को आरी के ब्लेड से काट कर पेचकस और प्लास की मदद से अलमारी का लॉक खोल कर मेरे द्वारा पैसा चोरी किया गया था।

जिसको मैंने पेट्रोल पंप के समीप ही बबूल के पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर पैसों को थैले में रखकर छुपा दिया गया था। चोरी की गई शत-प्रतिशत धनराशि 7,83, 180/-रु।
घटना में प्रयुक्त– गेट का लॉक,1 पेचकस 1 प्लास,व आरी ब्लेड।