स्विफ्ट गाड़ी की मांग पूरी न होने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

IN8@पुन्हाना….. उपमंडल के गांव में एक विवाहिता द्वारा अपने पति पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से भगाने तथा तीन तलाक कहकर रिश्ता समाप्त करने का मामला आरोप लगाया है। विवाहिता की शिकायत के आधार पर बिछोर थाना पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि 21 मई 2012 को उसके पिता ने उसकी शादी गांव हाजीपुर निवासी असगर पुत्र मोहर खान के साथ की थी। उसके पिता ने एक स्प्लेंडर बाइक सोने चांदी के जेवर नगदी फर्नीचर का सामान तथा अन्य सामान अपनी हैसियत अनुसार दहेज में उसके ससुराल पक्ष वालों को दिया था। परंतु शादी के वक्त से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में आए सामान से खुश नहीं थे। जिसके कारण में उसे अक्सर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडऩा देते थे। पीडि़ता ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उससे अक्सर एक स्विफ्ट गाडी व नगदी की मांग करते थे। पीडि़ता के अनुसार उसके पिता ने कई बार उसके ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की।

परंतु वे नहीं माने। पीडि़ता ने बताया कि दिनांक 6 दिसंबर 2020 को उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद उसके पिता ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को फिर से समझाने की कोशिश की। परंतु वे नहीं माने और उसके बाद से पीडि़ता अपने मायके में अपने पिता के घर रह रही थी। पीडि़ता ने बताया कि 2 फरवरी 2021 को उसके पति असगर का फोन उसके भाई के फोन पर आया जिस उसने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर अपनी जिंदगी से जुदा कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि इस बात की सूचना जब उसके पिता को मिली तो वे तुरंत उसके ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत करने गए। परंतु उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। वही बिछोर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति असगर सास हाजरा, ननंद जननी,रशीद व याहया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।