हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपी क्राइम ब्रांच की टीम ने किए ​गिरफ्तार

IN8@गुरुग्राम….क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 की टीम ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो तीन साल पुराने झगड़े की रंजिश में एक युवक पर गोली चलाकर फरार थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों से तीन पिस्टल, चार कारतूस समेत एक बलेनो गाड़ी भी बरामद की है। आरोपियों ने खुलासा किया कि इस वारदात को अंजाम तीन साल पुराने झगड़े की रंजिश में दिया था।
गत 27 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस चौकी धनकोट में सूचना मिली कि सुनील निवासी गांव धनकोट को गोली मार दी गई है। इस सूचना पर पुलिस टीम बिना देरी किए वहां पहुंच गई। जहां पर घायल युवक सुनील को ईलाज के लिए सिग्नेचर ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद पुलिस ने टीम अस्पताल पहुंची तो युवक को डाक्टरों ने बयान देने में असमर्थ बताया। इसके बाद पीडि़त सुनील को मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया। इसी दौरान पीडि़त के बङे भाई विनोद कुमार ने अपने मामा राजबीर व अन्य परिवार के साथ मिलकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि ये दो भाई हैं। इसका छोटा भाई सुनील यादव पालम एयरपोर्टपर लोडर के पद पर काम करता है।

27 जनवरी को सुबह साढे आठ बजे भाई सुनील अपनी कार से रोजाना की तरह अपने काम के लिए निकला था कि पौने 9 बजे इसके मोबाईल फोन पर इसके भाई सुनील का फोन आया कि उसे इसके गांव के प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां मार दी हैं। जिस पर वह तुरन्त मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि प्रदीप निवासी गांव धनकोट जिसे यह पहले से जानता है, अपनी गाड़ी बलेनो में अपने साथियों सहित मौके से भाग गया। इस शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। गत 9 फरवरी को पुलिस ने तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिर तार कर लिया। जिनकी पहचान प्रदीप यादव निवासी गांव धनकोट, राजेन्द्रा पार्क, मनीष कुमार निवासी गांव सिहोल, पलवल व पंकज निवासी गांव खजुरका पलवल के रूप में हुई। तीनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस की मांग पर आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।