IN8@ रोहतक: महम थाना के अंर्तगत बढेसरा रोड़ पर चार नकाबपोश हथियारबंद युवकों ने दिनदिहाडे एक प्रोपर्टी डीलर से कार व मोबाइल फोन लूट लिया। बाद में प्रोपर्टी डीलर का फोन सडक़ किनारे खड़ी एक अन्य गाड़ी से बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लुटेरे इस कार को छोडक़र गए है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की, लेकिन लुटेरो के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के अनुसार भाटिया कालोनी हांसी निवासी हिम्मत सिंह ने महम थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह जयपुर में प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। बुधवार सुबह साढे छह बजे वह हांसी से जयपुर के लिए चला था। जब वह महम बाईपास बढेसरा रोड के पास पहुंचा तभी दो युवक मुंह पर कपडा बांधे हुए थे और सडक़ के बीचों बीच चल रहे थे। यह देखकर हिम्मत ने गाड़ी मंदी कर दी, तभी दो अन्य युवक भी वहां पहुंचे और गाड़ी को रूकवा लिया। तभी युवकों ने पिस्तौल निकाल कर हिम्मत को जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी व मोबाइल फोन लेकर रोहतक की तरफ फरार हो गए। हिम्मत ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महम पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस को घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पेंचर संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें हिम्मत का फोन बरामद हुआ। पुलिस का मानना है कि बदमाश पेंचर हुई गाड़ी में ही फोन को फैक कर गए है। पुलिस ने इस संबंध में हिम्मत की शिकायत पर लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Related Posts
बाइक सवार बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट कर लूटे 25 हजार रुपये
IN8@ग्रेटर फरीदाबाद… बाइक सवार बदमाशों ने भूसा बेचकर आए किसान से 25 हजार की नकदी गांव दयालपुर के पास छीन…
देश को आजाद कराने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता: बिमला चौधरी
IN8@पटौदी…..देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर पूर्व…
जिला उपायुक्त यशपाल यादव के आदेशों से मिली दुकानदारों का राहत
संवाददाता@ फरीदाबाद । व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने जिला प्रशासन के इस आदेश का स्वागत किया है। प्रधान…