हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का हुआ आयोजन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : विकास क्षेत्र के बीआरसी परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का केंद्र बिंदु नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्री प्राइमरी के तहत विद्यालयी शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़ना रहा कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर किया गया.

कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में खंड शिक्षा अधिकारी शिकारपुर सुनील कुमार सिंह, एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ शिवानी वर्मा के द्वारा गोष्ठी के उद्देश्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई एआरपी डॉ मनमोहन रोहिला के द्वारा निपुण भारत एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों के संदर्भ में प्रस्तुतीकरण पेश की गई शिक्षक संकुल भीम प्रकाश, जतिन गुप्ता तथा रंजना यादव, के द्वारा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रीप्राइमरी शिक्षा पर चर्चा की गई.

डायट प्रवक्ता वंदना दुबे ने बुनियादी शिक्षा हेतु प्रभावी शिक्षण तथा विद्यालय में सहज वातावरण के सम्बन्ध में अपने विचार रखे सीडीपीओ शिकारपुर डॉ शिवानी वर्मा के द्वारा आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई एआरपी प्रियंका रूहेला के द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षण तथा सामुदायिक सहभागिता के संदर्भ में प्रकाश डाला गया शिक्षक संकुल कुसुम कुमारी, के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण करते हुए कार्यक्रम को रोचक बनाया गया विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य महेंद्र सिंह राणा, ने बताया कि शैक्षिक उन्नयन के मूलभूत उद्देश्य की प्राप्ति हेतु द्विपक्षीय संवाद होना जरूरी है।

साथ ही साथ बच्चों को उनके स्थानीय वातावरण से जोड़ते हुए गतिविधि आधारित शिक्षण देकर किया जा सकता है कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, तथा संचालन डा मनमोहन रोहिला द्वारा किया गया कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों ने बड़े ही अनुशासन तथा उत्साह के साथ भाग लिया कार्यक्रम के दौरान उजमा, कहकशा,नरेश कुमार, शाइस्ता, ज्योति, निशा,प्रीति, आशा शर्मा, प्रिया पंवार, साक्षी, कविता, सीमा ,संजू विवेक भारती, केहर सिंह, दीपक कुमार, सौरभ गोयल, आदि विकास क्षेत्र के अध्यापक एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे ।