किसानों से की सतर्कता बरतने की अपील
दीपक वर्मा@ शामली। गुरुग्राम में टिड्डी दल के प्रवेश को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद शामली जिला प्रशासन ने भी किसानों से सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि ट्डिडी दल के आक्रमण को रोका जा सके। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम में टिड्डी दल के प्रवेश की सूचना मिली है जिसके बाद हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। टिड्डी दल के हमले को देखते हुए शामली जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे अपने-अपने खेतों की सुबह-शाम निगरानी करें, ताकि समय रहते टिड्डी दल के हमले को नाकाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि जिले में टिड्डी दल का प्रकोप दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत 01398-253100 अथवा 9759757319 पर काॅल कर जिला कृषि रक्षा कार्यालय पर दो सकते हैं। टिड्डी दल को पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर भगाया जा सकता है, अधिक प्रकोप होने पर मैलाभियान 50 प्रतिशत ईसी की ढाई लीटर मात्रा या थायोमिथलोक्साम 25 प्रतिशत डब्लूजी की 100 ग्राम या इमिडाक्लोप्रिड की 17.8 एसएल 300 मिलीलीटर या क्यूनालफास 25 प्रतिशत ईसी की 1.5 लीटर या क्लोरोपीरिफास 20 ईसी की 1.5 लीटर मात्रा को 500 से 700 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर छिडकाव कर सकते हैं ताकि टिड्डी दल से होने वाले नुकसान को बचाया जा सके।